जल्द शुरू हो सकती हैं हवाई सेवाएं, DGCA ने किया दिल्ली एयरपोर्ट का दौरा
- anwar hassan

- May 11, 2020
- 1 min read

रेलवे के बाद अब भारत में हवाई सेवाएं शुरू करने की तयारी चल रही है। इसके लिए आज नागर विमानन महानिदेशलय (DGCA), ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ऑफिस, एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट का दौरा किया।
लॉकडाउन के बाद किस तरह से तमाम बंद सेवाएं सामान्य होंगी और किस तरह से लोग सामान्य रूप से यात्राएं कर सकेंगे इसके लिए सरकार व संबद्ध प्राधिकरणों ने तेजी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन्हीं में से एक घरेलू हवाई सेवाएं जिन्हें शुरू करने के लिए विभिन्न एयरपोर्ट अथॉरिटी तेजी से तैयारियों में जुटी हैं।
दिल्ली हवाई अड्डे की संचालक संस्था दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड समेत तमाम एयरपोर्ट प्राधिकरणों ने संक्रमण को रोकने एक लिए योजना तैयार की है। इसके तहत हवाई अड्डों की उन जगहों की पहचान की गई है, जहां कर्मचारी से लेकर यात्रियों तक की सहूलियतों से जुड़ी चीजें एक-दूसरे के संपर्क में आती हैं। ताकि इन चीजों को हर बार संक्रमण रहित किया जा सके और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।























































































Comments