top of page

गर्म हवाएं झकझोरनें लगी: तन पसीना पसीना


ree

कोटा, 27 मई । सूर्यदेव का रोद्र रूप नौतपा पर देखने को मिल रहा है। रोहिणी नक्षत्र पर अभी छह दिन और रहेंगे। तब तक नौतपा भी खत्म हो जाएगा। भीषण और चिलचिलाती गर्मी से आमजन बुरी तरह बेहाल रखा है। तन पर निकल रहा पसीना भी सूखने का नाम नहीं ले रहा। लू के थपेड़ें भी शुरू हो गए है जो झकझोरनें लगे है। घरों से बाहर निकलना दुर्भर हो गया है। शहर में आज दिन का तापमान 45 डिग्री बना रहा। दिन चढऩे के साथ पारा भी उबाल मारने लगा है। घरों में बैठकर भी चैन नसीब नहीं हो रहा।

दोपहर में सूर्य की किरणें इतनी तेज थी कि कुछ देर सडक़ पर खड़े रहना भी कठिन हो गया। गर्मी के तीखे तेवर देख लोग जरूरी कार्य सुबह 12 बजे तक कर लेने के प्रयास में रहे। दोपहर एक बजे बाद तो सडक़ों पर सन्नाटा छा गया। अस्पताल जैसे स्थानों पर जहां सामान्यतया भीड़ रहेती है वहां भी दोपहर बारह बजे बाद सन्नाटा पसरा दिखा।

मौसम विभाग ने फिलहाल तीन दिन और भीषण गर्मी को सहन करने की चेतावनी दे रखी है। लू और गर्म हवाओं से तन को बचाने की सलाह भी विशेषज्ञ डॉक्टर जारी कर चुके है। कोटा के अलावा मारवाड़ के बाड़मेर, जैसलमेर में भी पारा 45 डिग्री के पार हो चला है। देखा जाएं तो संभाग में सभी जगहों पर पारा पिछले चार दिनों में 40 पार ही रहा है। जिससे भी धरती बराबर तप रही है।

सडक़े दिख रही मृग मरीचिका: सडक़ों को दूर से देखने पर वे मृग मरीचिका सी प्रतीत हो रही है। मानों सडक़ों पर किसी ने पानी डाल रखा हो। मगर नजदीक जाने पर वह आग उगल रही है। चिलचिलाती इस गर्मी में अब ठंडा पेय ही राहत भरा हो सकता है।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page