आज से नौतपा शुरू / राजस्थान में गर्मी का रेड जोन; जयपुर सहित 7 शहरों का पारा 44 डिग्री के पार
- Rajesh Jain
- May 25, 2020
- 1 min read
माैसम विभाग विज्ञानी डाॅ. एन. कुमार के अनुसार अगले पांच दिन राजस्थान, दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के अधिकतर हिस्से भीषण लू की चपेट में रहेंगे।

30 मई के बाद पारा 38 डिग्री तक गिरने की संभावना है
जयपुर.नाैतपा शुरू होने से एक दिन पहले रविवार काे गर्मी ने प्रचंडता दिखाई। प्रदेश के 7 शहराें में दिन का पारा 44 डिग्री के पार रहा। चूरू 47.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। अगले पांच दिन के लिए बीकानेर, जाेधपुर, जयपुर, काेटा, अजमेर और भरतपुर संभाग में गर्मी का रेड अलर्ट जारी हुआ है। यानी भीषण गर्मी पड़ेगी और लू चलेगी। दिन का तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा। 30 मई को कुछ राहत मिल सकती है।
माैसम विभाग विज्ञानी डाॅ. एन. कुमार के अनुसार अगले पांच दिन राजस्थान, दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के अधिकतर हिस्से भीषण लू की चपेट में रहेंगे। हालांकि 30 मई के बाद पारा 38 डिग्री तक गिरने की संभावना है।























































































Comments