top of page

कोटा से बूंदी तक बनेगा सी.सी.रोड

कोटा से देवली तक की राह होगी आसान, 330 करोड रू. की राशि स्वीकृत

ree


कोटा 21 मई । कोटा बूंदी सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा से तलाव गाॅव तक सीसी रोड़ बनेगा तथा तलाव गाॅव से देवली तक डामर रोड बनेगा। गुरूवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने नेशनल हाईवे 52 कोटा से देवली तक रोड़ बनाने के कार्य को स्वीकृति देते हुऐ इसके लिऐ 330 करोड रूप्ये की राशि को स्वीकृत कर दिया गया है। जल्द ही निविदा प्रक्रियाओं को पूर्ण कर सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा।

जयपुर जाने वाले वाहन चालकों को कई स्थानों पर खराब रोड के कारण परेशानी उठानी पडती थी लेकिन रोड निर्माण के बाद सफर आसान होगा। गौरतलब है कि तलाव गाॅव के यहाॅ पर सड़क का लेवल नीचा है तथा विगत बारिश मे एक तरफ पानी भर जाने के कारण सड़क काफी खराब हो गई थी। स्वीकृत कार्य के दौरान उक्त मार्ग पर करीब 24 किलोमीटर की सड़क को ऊॅचा करके पुनः बनाया जाऐगा। व्यवसाय, नौकरी एवं अध्ययन के लिऐ प्रतिदिन बडी संख्या में लोगों का कोटा-बूंदी में आवागमन रहता है ,रोड़ बनने के बाद उनका आवागमन अधिक सुगम बनेगा।

कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र के प्रवेश के सभी मार्ग बेहतर होगें- लोकसभा अध्यक्ष

कोटा संभागीय मुख्यालय होने के कारण संभागभर से बडी संख्या में कोटा में वाहनों का आवागमन रहता है। ऐसे मे कोटा बूंदी सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष द्वारा कोटा शहर में प्रवेश के सभी मार्गो मजबूत एवं बेहतर बनवाया जा रहा है। कोटा से झालावाड़ जाने वाले नेशनल हाइवेव के कार्य को पूर्ण कर लिया गया है वही तत्कालीन सासंद के रूप में लोकसभा अध्यक्ष द्वारा पूर्व में नेशनल हाइवे 27 में कोटा से भॅवरगढ तक करीब 104 किलोमीटर की खराब सड़क को भी नया बनाने हेतु एनएचआई के माध्यम से 204 करोड़ रूप्ये स्वीकृत करवाकर कार्य शुरू करवाया था जो निर्माणाधीन है। उक्त कार्य के तहत करीब 75 किलोमीटर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 30 किलोमीटर का शेष कार्य भी जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page