top of page

पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हिजबुल का कमांडर ढेर


ree

श्रीनगर पुलवामा में जारी एनकाउंटर के बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक, हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर रियाज नायकू (Riyaz Naikoo) को एनकांउटर में ढेर कर दिया गया है। इसे हंदवाड़ा (Handwara Encounter) में भारतीय जवानों की शहादत का बदला माना जा रहा है। पुलवामा में जारी एनकाउंटर के बीच श्रीनगर में भी मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में दो जगहों पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एक जगह पर सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। जबकि दूसरी जगह पर हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी रियाज नायकू की तलाश में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर रखी थी। इसके बाद खबर मिली कि सुरक्षाबलों ने रियाज नायकू को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि आनी बाकी है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page