top of page

हिंदुस्तान शिपयार्ड की क्रेन गिरी 11 की मृत्यु


आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ। लोड टेस्टिंग ट्रायल के दौरान Hindustan Shipyard Limited की एक क्रेन ध्वस्त हो गई, जिसके नीचे दबकर 11 लोगों की मौत हो गई। जिला कलेक्टर विनय चंद ने इस बात की पुष्टि की है।


चंद ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "नई क्रेन लाई गई थी। पूरी तरह से काम में लाने के लिए इसका ट्रायल रन चल रहा था। हमने भी Hindustan Shipyard में और प्रशासन की उच्च स्तरीय समिति में इस हादसे को लेकर जांच के आदेश दिए है।"


इसी बीच, अफसरों के हवाले से समाचार एजेंसी ANI ने बताया कि 11 मृतकों में से 4 चार HSL के कर्मचारी थे। वहीं, विशाखापट्टनम के पुलिस कमिश्नर ने NDTV से कहा कि चार शिपयार्ड कर्मचारियों के अलावा शेष सात लोग कॉन्ट्रैक्ट पर वहां काम करते थे।


मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने जिला कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को फौरन इस मामले में ऐक्शन लेने के लिए कहा है।


बता दें कि Hindustan Shipyard Limited आंध्र प्रदेश के तटीय शहर के पास स्थित है। यह एक सरकारी उपक्रम है, जो शिप बनाने और उससे जुड़ी जरूरतों को पूरा करने, शिप्स को दुरुस्त करने, पंडुब्बियों का निर्माण करने और उनकी रीफिटिंग का काम करता है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page