नकली पुलिस के हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, महिला समेत तीन गिरफ्तार
- anwar hassan
- Jul 23, 2020
- 2 min read

षड्यंत्र के तहत खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक फिजियोथेरेपिस्ट को हनीट्रैप के झूठे मामले में फंसाने के आरोप में सीआईए सेक्टर-85 ने एक महिला समेत तीन लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और क्राइम ब्रांच ने गिरोह को पकड़ लिया। दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से 20 हजार रुपये व मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़ित डॉक्टर ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर ओ.पी. सिंह से मिलकर अपनी समस्या बताई। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 को खुलासे का जिम्मा सौंपा।एसीपी क्राइम अगेंस्ट वुमेन धारणा यादव ने फरीदाबाद में चल रहे हनीट्रैप गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने गैंग में सक्रिय 3 सदस्यों के बारे में पता लगाया। इनमें दो सदस्य अपने आप को हरियाणा पुलिस सब-इंस्पेक्टर और हवलदार बताते हैं और अपनी पोस्टिंग सेक्टर-30 सीआईए में बताते हैं। इनके साथ दिल्ली की रहने वाली 25 वर्षीय महिला भी शामिल है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि और कितने लोग इस गिरोह में शामिल है।
ट्रेस होने से बचने को वॉट्सऐप पर कॉल हनीट्रैप गैंग में शामिल महिला हमेशा डॉक्टर के मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप कॉल करती थी ताकि वह पकड़ में ना आ सके। वह पैर में मोच का बहाना बनाकर डॉक्टर के पास पहुंची थी। इस दौरान फीस देने के नाम पर महिला ने पार्टी देने की बाद कही थी। इतना सुनकर डॉक्टर महिला की मंशा को समझ गए और उन्होंने महिला और उसके साथियों की तमाम हरकतों को न केवल रिकॉर्ड कर लिया, बल्कि उनके गिरोह तक पहुंचने के लिए सभी सबूत जुटाते रहे। पीड़ित डॉक्टर ने हिन्दुस्तान को बताया कि इस मामले में होटल संचालक की भी मिलीभगत दिखाई पड़ रही है।
Comments