top of page

इन अभिनेत्रियों को गंदे सीन देते वक्त बिल्कुल भी शर्म नही आती


आज इस आर्टिकल में मैं आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी हीरोइनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ऑन स्क्रीन बोल्ड सींस देकर सारी हद ही पार कर दी थी। 5 अमृता अरोड़ा अमृता अरोड़ा ने साथ में संजय दत्त के साथ को बोल्ड सीन दिए थे और वह सिनेमा ग्रुप में ऑडियंस को पहुंचाने में काफी मदद की थी लेकिन इसके बाद मैं बॉलीवुड में कभी भी सफल नहीं हो पाई। 4 तनुश्री दत्ता तनुश्री दत्ता का हाल ही में नाना पाटेकर के साथ काफी विवाद हुआ लेकिन साल 2005 में इन्होंने आशिक बनाया आपने में बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी और इमरान हाशमी के साथ उस फिल्म में इन्होंने जबरदस्त बोल्ड सींस दिए थे। 3 रिया सेन रिया सेन शुरुआत से ही बॉलीवुड में बोल्ड सींस की वजह से चली जाती है लेकिन वह ओल्ड सीन देने के बावजूद बॉलीवुड में कभी भी इतनी पॉपुलर नहीं हो पाई और आज मैं बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब हो चुकी है। 2 मल्लिका शेरावत मल्लिका शेरावत शुरुआत से ही अपने बोल्ड सीन की वजह से जानी जाती हैं उन्होंने फिल्म ख्वाहिश में 17 किसिंग सीन दिए थे इसके बाद उन्होंने फिल्म मर्डर में इमरान हाशमी के साथ खूब बोल्ड सीन दिए और यह आने वाली तमाम फिल्मों में किसिंग सीन और बोल्ड सीन की वजह से ही जाने जाने लगी थी। 1 शर्लिन चोपड़ा एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा भी अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो फिल्म टाइमपास और रेड स्वस्तिक जैसी फिल्मों में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं, लेकिन शर्लिंन दशर्कों का दिल जीतने में नाकामयाब रही। आज उनकी गिनती इंडस्ट्री के फ्लॉप एक्ट्रेसज में होती है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page