top of page

अवैध बजरी से भरा ट्रक जप्त


निवाई,7 मई। सर्वोच्च न्यायालय की रोक के बावजूद पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देशों के तहत बनास नदी से अवैध भरकर जाते ह ट्रक को बरौनी पुलिस ने पकड़ कर बंद कर दिया।

थाना बरौनी के ए एस आई कुलदीप सिंह ने बताया कि सोहेल की ओर ट्रक रहा था , जिसमे पानी टपकता दिखाई दिए जाने पर संदेह हुआ और उसे रोक लिया गया। जिसकी जांच की तो ट्रक में बजरी के ऊपर सरसो का भूसा भरकर रखा हुआ था नीचे बजरी भारी देखी गई । जिसे एम एम आर डी एक्ट में जप्त कर लिया गया।

मजेदार बात तो यह हैं कि उक्त ट्रक पर कोविड 19 के तहत खाद्य परिवहन का स्टिकर चिपकाया हुआ था । इस कार्यवाही में थानाधिकारी गोविंद सिंह ,सहायक उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ,पुलिस कर्मी प्रकाशचंद एवं सुनील कुमार शामिल थे।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page