top of page

चीन द्वारा यथा स्थिति में परिवर्तन करने का प्रयास


ree

भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प को लेकर मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 15 जून की देर शाम और रात को यथा-स्थिति में परिवर्तन करने के चीन की ओर से किए गए एक-तरफा प्रयास के चलते हिंसक झड़प हुई। पूर्वी लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए भारत और चीन राजनयिक और सैन्य स्तर पर चर्चा कर रहे हैं।

भारत और चीन के बीच LAC को लेकर हुई हिंसक झड़प के मुद्दे पर दिल्ली के सियासी गलियारों में मंगलवार को माहौल गर्म रहा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवने की बैठक ली। यह दिन में इनकी दूसरी समीक्षा बैठक थी। वहीं, Indo-Tibetan Border Police के डायरेक्टर एसएस देसवाल गृह मंत्रालय एक बैठक के लिए बुलाए गए।


इसी बीच, LAC विवाद को लेकर भारत-चीन में हिंसक झड़प के बाद मंगलवार शाम को चीनी मीडिया ने बड़ा दावा किया। 'एनडीटीवी' ने वहां के मीडिया के हवाले से कहा, "भारतीय सेना ने गालवान घाटी में फिर LAC को पार किया है और हमला बोला है।" इसी बीच, कांग्रेस ने घटना को ‘अस्वीकार्य’ करार देते हुए मंगलवार को सरकार से आग्रह किया कि इस मामले पर देश को विश्वास में लिया जाए और सभी राजनीतिक दलों को जमीनी हालात के बारे में जानकारी दी जाए।

पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह गंभीर राष्ट्रीय चिंता का विषय है क्योंकि इसका राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। सरकार को तत्काल देश को विश्वास में लेना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ संसदीय लोकतंत्र में सरकार से उम्मीद की जाती है कि वह राजनीतिक दलों को जमीनी स्थिति के बारे में जानकारी दे।’’

दरअसल, भारत चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में तीन भारतीय जवानों की शहादत के बाद दोनों सेनाओं के बीच तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है। तनाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुबह 7.30 बजे से ही दोनों सेनाओं के बीच बातचीत जारी है। वहीं सरकार में शीर्ष स्तर पर बैठकों का दौर जारी है। बता दें कि भारत और चीन के बीच जारी विवाद हिंसक हो गया है। 15 जून की रात भारतीय सेना का एक अफसर और दो जवान चीनी सैनिकों से हिंसक झड़प में शहीद हो गए हैं। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि चीन के सैनिकों को भी चोट पहुंची है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page