top of page

देश में अब तक 2.73 लाख केस, केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव


ree
  • देश में कोरोना से अब तक 7558 मौतें, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3169 की जान गई

  • दिल्ली में 31 जुलाई तक संक्रमण के साढ़े पांच लाख केस होने की आशंका, कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू

  • मेघालय में 14 जून से धर्मिक स्थल नहीं खुलेंगे, सरकार जून के आखिर में इस पर विचार करेगी

  • सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के दस्तावेज रिन्यू कराने की समय सीमा दूसरी बार फिर 3 महीने के लिए बढ़ाई

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 73 हजार 443 हो गई है। महाराष्ट्र में मंगलवार को 2258 नए मरीज सामने आए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। उन्हें रविवार से हल्के बुखार और खांसी की शिकायत है। मुख्यमंत्री सोमवार से सेल्फ क्वारैंटाइन में हैं, आज भी उनके सभी कार्यक्रम रद्द रहे। मंगलवार सुबह जांच के लिए केजरीवाल का सैंपल लिया गया।

दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, एलजी अनिल बैजल और केंद्र सरकार के अफसरों के बीच दिल्ली में कोरोना के हालात को लेकर बैठक हुई। सिसोदिया ने बताया, 'दिल्ली में 31 जुलाई तक साढ़े पांच लाख केस हो सकते हैं। केंद्र सरकार मानती है कि फिलहाल दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है। जबकि दिल्ली सरकार को लगता है कि ऐसा शुरू हो चुका है। राजधानी को जुलाई के आखिर तक 80 हजार बेड की जरूरत होगी।'

इससे पहले, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। आधे केस इसी तरह के सामने आए हैं। कम्युनिटी ट्रांसमिशन तब होता है जब संक्रमण के सोर्स का पता नहीं चले। हम यह तब कह सकते हैं, जब केंद्र इसका ऐलान करे।

ree

कोरोना अपडेट्स 

  • केंद्र सरकार ने गाड़ियों से जुड़े दस्तावेज जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, फिटनेस सर्टिफिकेट और परमिट को रिन्यू कराने के लिए छूट की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया। इससे पहले लॉकडाउन के मद्देनजर मार्च में इसे 30 जून तक के लिए बढ़ाया गया था।

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 2 लाख 66 हजार 598 केस हो गए हैं। इनमें 1 लाख 29 हजार 917 एक्टिव केस हैं और 1 लाख 29 हजार 215 लोगों की अस्तपाल से छुट्टी हो गई है। अब तक देश में 7466 मौतें हो चुकी हैं।

  • पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सीबीआई अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद यहां ऑफिस में काम करने वाले स्टाफ को होम क्वारैंटाइन में रहने की सलाह दी गई।

  • मेघालय सरकार ने संक्रमण के खतरे को देखते हुए 14 जून से धर्मिक स्थल नहीं खोलने का फैसला लिया है। इस मामले पर जून के आखिर में होने वाली बैठक में विचार किया जाएगा।  

  • महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि पिछले 24 घंटों में डिपार्टमेंट में कोई भी नया केस नहीं मिला है। राज्य में अब तक 2,562 पुलिस और अफसर संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 34 जवानों की मौत हो गई है। 

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में वर्चुअल (ऑनलाइन) रैली की। उन्होंने कहा कि 2014 से राज्य में परिवर्तन के लिए 100 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं ने जान गंवाई, उनका त्याग ‘सोनार बांग्ला’में काम आएगा।

  • प्रवासी मजदूरों की घर वापसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। कोर्ट ने सरकारों से कहा- प्रवासी मजदूरों को 15 दिन में उनके घर भेजा जाए। शीर्ष अदालत ने कहा कि उनके खिलाफ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर दर्ज किए गए सभी केस वापस लें।

  • जयपुर में 7 दिन पहले एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसे और उसके परिवार को आइसोलेट कर दिया। उसके परिवार के सभी 26 सदस्यों के सैंपल लिए गए। सोमवार रात सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सीएमएचओ जयपुर के डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि सभी को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page