top of page

देश में बढ़ता जा रहा कोरोना का प्रकोप 24 घंटे में 25000 से ज्यादा मरीज आए


भारत में लॉकडाउन खुलने के एक महीने बाद कोरोना का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। covid19india.org के मुताबिक, देश में गुरुवार रात 11:30 बजे तक 25 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज आए। यह पहली बार है जब देश में एक दिन में 25 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे ज्यादा खराब हालत महाराष्ट्र और तमिलनाडु की है। महाराष्ट्र में गुरुवार को 6875 और तमिलनाडु में 4231 नए केस सामने आए। गुरुवार को महाराष्ट्र में 31300 और तमिलनाडु में 42400 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ।

covid19india.org के मुताबिक, देश में गुरुवार रात 11:30 बजे तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 794196 हो चुकी है। गुरुवार को 25144 नए केस आए। हालांकि, रिकवर होने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। देश में अब तक 495909 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। गुरुवार को 19356 लोग ठीक हुए। इस हिसाब से एक्टिव केसों की संख्या अब 276564 है। देश में कोरोना के कारण 21622 लोग जान गंवा चुके हैं। गुरुवार को 478 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दावा किया कि देश में कोरोनावायरस का अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। वहीं, गुरुवार को भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्लाज्मा डोनेट किया।

इस बीच कोरोना पर राहत वाली खबर आई। कोरोना वैक्‍सीन का जानवरों पर ट्रायल पूरा हो गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) राजेश भूषण ने बताया, इस वक्त विश्व में 100 से अधिक वैक्सीन कैंडिडेट हैं, जो अलग-अलग ट्रायल स्टेज पर हैं। भारत बायोटैक इंटरनेशनल लिमिटेड ICMR के साथ और कैडिला हेल्थ केयर दो स्वदेशी वैक्सीन बना रहे हैं। दोनों ने एनिमल टॉक्सिसिटी स्टडी पूरी कर ली है।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page