top of page

भारत में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1.50 लाख पहुंची


ree

भारत में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या में इजाफा जारी है। देश में बुधवार तक संक्रमितों की संख्या 1 लाख 50 हजार के आंकड़े को पार कर गई। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 4344 पर पहुंच गई है। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 54 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं, 24 घंटे में 97 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 1792 हो गई है। राज्य में पिछले एक हफ्ते से हर दिन दो हजार नए केस सामने आ रहे हैं।

दूसरा नंबर तमिलनाडु का है, जहां एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 646 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ राज्य में अब पीड़ितों का आंकड़ा 17 हजार के पार पहुंच गया। तीसरे नंबर पर करीब 15 हजार से ज्यादा केसों के साथ गुजरात है। हालांकि, अगर तमिलनाडु और दूसरे राज्यों में मौत की तुलना की जाए, तो तमिलनाडु के हालात काफी बेहतर हैं। गुजरात की 915 और चौथे नंबर पर दिल्ली की 288 मौतों के मुकाबले तमिलनाडु में सिर्फ 128 लोगों की ही जान गई है।

फिलहाल भारत के लिए एक सुकून देने वाली खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से करीब 42 फीसदी यानी करीब 64 हजार लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 3571 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से अब तक देश में कुल 60,490 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट में सुधार जारी है, वर्तमान में यह 41.61% है। अग्रवाल ने कहा कि मृत्यु दर में भी कमी आई है, हमारा मृत्यु दर 3.3% से घटते हुए 2.87% हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रिवेंशन और शुरुआती स्तर पर बीमारी का पता लगाने पर ध्यान केंद्रित करें। सोशल वैक्सीन के रूप में फिजिकल डिस्टेंसिंग को अपनाए। सार्वजनिक स्थलों पर जाते समय अपने चेहरे को ढंके या फेस मास्क का प्रयोग करें। बुजुर्गों और खतरे संभावित लोगों को बचाने के लिए बचाव वाले कदम उठाएं। आईसीएमआर ने कहा कि कोविड-19 की जांच महत्वपूर्ण ढंग से बढ़ी है। हर दिन 612 लैब में करीब 1.1 लाख सैंपल की टेस्टिंग की जा रही है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page