भारत चीन विवाद, जैसे भी हो मामला निपटाना पड़ेगा राजनाथ सिंह ने कहा
- pradeep jain

- May 31, 2020
- 1 min read

नई दिल्ली।
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहली बार लद्दाख में भारत-चीन की सेनाओं के बीच मौजूदा तनाव को लेकर बयान दिया है। रक्षा मंत्री ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत और चीन के बीच स्थितियों को ठीक करने के लिए राजनयिक और सैन्य स्तर पर बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है।भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहली बार लद्दाख में भारत-चीन की सेनाओं के बीच मौजूदा तनाव को लेकर बयान दिया है। रक्षा मंत्री ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत और चीन के बीच स्थितियों को ठीक करने के लिए राजनयिक और सैन्य स्तर पर बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है।
न्यूज चैनल आजतक को दिए इंटरव्यू में राजनाथ ने कहा, "भारत यह भी कोशिश कर रहा है कि किसी भी स्थिति में तनाव न बढ़े। अगर बातचीत सैन्य स्तर पर की जानी है, तो इसे सैन्य स्तर पर किया जाएगा। अगर इसे राजनयिक स्तर पर सुलझाया जाना है, तो राजनियक स्तर पर सुलझाया जाएगा। लेकिन स्थिति का निपटारा जरूर होगा।"
राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं बता देना चाहता हूं कि चीन ने भी स्थिति को सुलझाने की मंशा जताई है।"























































































Comments