31 जुलाई तक वर्क एट होम कार्य कर सकेंगे आईटी कर्मचारी
- pradeep jain

- May 9, 2020
- 1 min read

नई दिल्ली।
कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को आईटी कंपनियों के कर्मचारियों को 31 जुलाई तक के लिए घर से काम करने की मंजूरी दे दी। केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंत्रियों और अफसरों के साथ पिछले हफ्ते हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत के दौरान इस फैसले का ऐलान किया। उन्होंने इस दौरान बाकी मंत्रियों से कहा था- अब वर्क फ्रॉम होम नया प्रतिमान बनना चाहिए।
वैसे, पहले तक वीपीएन नॉर्म्स में 30 अप्रैल तक के लिए रियायतें दी गई थीं। चूंकि, इन्हें अब 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया था, इसलिए केंद्र के इस कदम से आईटी क्षेत्र और बीपीओ कंपनियों को इस संकट काल में खासा मदद और राहत मिलेगी।























































































Comments