आचार्य श्री गुणरत्नसुरीश्वर महाराज का सूरत में महाप्रयाण
- Desh Ki Dharti
- Jul 14, 2020
- 1 min read
देशभर में शोक की लहर

सूरत । दीक्षा दानेश्वरी आचार्य प्रवर श्री गुणरत्न सुरीश्वर जी महाराज काआज अल सवेरे सूरत के केलाश नगर में महाप्रयाण हो गया।
तपागच्छ संघ ब्याबर के अध्यक्ष समाज सेवी विमल शाह व मंत्री दिलीप गेलडा ने बताया कि आचार्य प्रवर का ब्याबर संघ पर परम् उपकार व आशीर्वाद रहा। हाल ही में 02 जुलाई को गन्ना परिवार की लाड़ली बेटी त्रिशला बहन की दीक्षा अपने हाथों से सम्पन्न कराई थी।आचार्य प्रवर के सानिध्य में होने वाली यह 450 वी जैन भगवती दीक्षा थी।यह अपने आप मे एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
आचार्य श्री ने देश भर में हजारों मन्दिर जिसमे मुणोत नगर,ब्याबर का श्री सुमतिनाथ मन्दिर भी है की प्रतिष्ठा अंजन शलाका कराई थी।
ऐसे दिव्य विभूति आचार्य प्रवर का एकाएक महाप्रयाण हो जाना संपूर्ण जैन समाज के लिये जबरदस्त क्षति है।आपके महाप्रयाण के समाचार से ब्याबर सहित देश भर में जैन व जेनेतर समाज मे शोक की लहर छा गई है।
Commenti