आचार्य विजयराज महाराज का वर्षावास मंदसौर में
- Desh Ki Dharti
- Jun 7, 2020
- 1 min read

ब्यावर।
जैन धर्म की विरल विभूति राष्ट सन्त जैनाचार्य प्रवर विजयराज महाराज का वर्षाकालीन चातुर्मास अब रतलाम की जगह मन्दसौर में होगा।इस आशय की घोषणा स्वयं आचार्य प्रवर ने रतलाम में की।
श्री अखिल भारतवर्षोय साधुमार्गी जैन शांत क्रांति जैन युवा संघ के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री प्रकाश जैन के अनुसार तपोनिधि आचार्य श्री कोरोना महामारी के कारण प्रशासन की एडवायजरी के चलते गत दिनों रतलाम से पुनः इंदौर नही जा सके।और अभी भी इन्दोर के हालात सामान्य न होने के कारण अपने होली चातुर्मास पर घोषित इन्दोर चातुर्मास को बदलकर मन्दसौर संघ की पुरजोर विनती पर उन्हें सभी आगारों के साथ स्वीकृति दे दी।ज्ञात रहे कि आचार्य विजयराज महाराज के ब्याबर में भी चातुर्मास कराने की जोरदार विनती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानचंद ढेडिया के नेतृत्व में एक जत्थे ने की थी।लेकिन यंहा मंदसौरवासियों के जप व तप की शक्ति ने आखिरकार उनको विजय दिला दी ।
प्रकाश जैन
ब्याबर।
Comments