top of page

अ.भा. जैन बैंकर्स फोरम की वेबिनार मीटिंग कल कोटा में


कोटा 30 जून । अखिल भारतीय जैन बैंकर्स फोरम, कोटा शाखा द्वारा एक वेबिनार मीटिंग गूगल मीट के माध्यम से जैन लघु व्यवसाय/लघु उद्योगपतियो के साथ उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा घोषित तीन लाख करोड़ के पैकेज एवं 50 हजार करोड़ के इक़वीटी पैकेज में प्राप्त सुविधाओं की जानकारी देने हेतु 1 जुलाई बुधवार को अपरान्ह 4 बजे से 6.30 तक प्रशान्तमूर्ति सराकोद्धारक आचार्य श्री 108 श्री ज्ञान सागर जी महाराज के परम सान्निध्य में आयोजित की जा रही है।

इस वेबिनार मीटिंग में फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के जैन ,कार्याध्यक्ष ए के रेपरिया, महामंत्री जे के जैन ,एस बी आई कोटा के सहायक महाप्रबंधक आर के जैन ,बून्दी से ओ पी जैन ,बारां से एम पी जैन तथा कोटा सम्भाग के 25 जैन व्यवसायी भाग लेंगे। वेबिनार को मुख्य वक्ता फोरम के राष्ट्रीय संरक्षक, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के ईडी ऋषभ चन्द लोढ़ा सम्बोधित करेगें । कोटक महिंद्रा बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक जैन सरकार की घोषित योजना को विस्तार से समझायेंगे तथा आवेदित समस्याओं का निराकरण भी करेंगे।

इस अवसर पर आचार्य श्री के मंगल प्रवचन का भी लाभ प्राप्त होगा। मीटिंग का संचालन कोटा इकाई के कोषाध्यक्ष के सी जैन द्वारा किया जावेगा।

תגובות


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page