उपप्रवर्तक अमृत मुनि आज कोटड़ा में, झाला की चौकी में बही धर्म धारा
- Desh Ki Dharti
- Jun 16, 2020
- 1 min read

ब्यावर,16 जून। देश न्यूज़।
श्रमण संघ के उपप्रवर्तक ,मरुधर केसरी मिश्रीमलजी महाराज के सुशिष्य ज्योतिष सम्राट ख्यातनाम जैन संत अमृत मुनि महाराज अपना झाला की चौकी में अल्प प्रवास पूर्णकर बुधवार सवेरे पैदल विहार कर निकटवर्ती गाँव कोटड़ा पहुचेंगे।
मुक्ता मिश्री न्यास ब्याबर के प्रमुख राजू भाई ओस्तवाल के अनुसार बुधवार को सवेरे झाला की चौकी से अलसवेरे विहार कर कोटडा ग्राम की विनती पर मान देते हुए कोटडा पधारेंगे।सभी जैन संत एक दिन का प्रवास कर गुरुवार को जवाजा पहुचेंगे।
श्री ओस्तवाल के अनुसार उपप्रवर्तक के पावन दर्शनार्थ मुक्ता मिश्री ब्याबर के महामंत्री राजेंद्र कुकलोल, नाकोड़ा ट्रस्ट के शैलेश कोठारी ,समाजसेवी प्रकाश जैन,निर्मल बरड़िया, हर्षित जैन,नीरू जैन झाला की चौकी पहुंचकर उपप्रवर्तक श्री को ब्याबर पधारने की भावभरी विनती की।श्रावक व श्राविकाओ ने जैन संतो से धर्म चर्चा का लाभ लिया।
मानव जीवन अति दुर्लभ
उपप्रवर्तक अमृत मुनि ने श्रदालुओ से धर्म चर्चा करते हुए कहा कि मानव जीवन बहुत दुर्लभ है।हम इस जीवन की महत्ता को स्वीकारे । मानव जीवन अनमोल रे,मिट्टी में ना रोल रे,गीत की मार्मिक प्रस्तुति से श्रावक श्राविकाओं को भाव विभोर कर दिया।उन्होंने इस दुर्लभ जीवन का सम्यक उपयोग करने को कहा।
राजू ओस्तवाल
Comments