जैन संत अमृत मुनि जी का जेतारण से 14 जून को विहार
- Desh Ki Dharti
- Jun 13, 2020
- 1 min read
चातुर्मास हेतु 30 जून को पहुचेंगे भीलवाड़ा
ब्याबर,13जून। श्रमण संघ के उपप्रवर्तक ,वरिष्ठ जैन संत ज्योतिष सम्राट अमृत मुनि जी महाराज जेतारण पावन धाम में अल्पकालीन प्रवास पूर्ण कर अपने सहयोगि संत अखिलेश मुनि,डॉ वरुण मुनि एवम वैरागी सौरभ व वैरागी श्रेयांश के साथ रविवार को वंहा से विहार करेंगे।
मुक्ता मिश्री न्यास ब्याबर के राजू भाई ओस्तवाल व राजेन्द्र कुकलोल के अनुसार उप प्रवर्तक अमृत मुनि महाराज 14 जून को सवेरे जेतारण से विहार कर पाली जिले में भगवान महावीर व मरुधर केसरी मिश्री मल जी महाराज के दिव्य संदेशों का अलख जगाते हुए सोमवार सवेरे झाला की चौकी पुहुचेंगे।
जैन संतो का यंहा पधारने पर श्रदालु श्रावक श्राविकाएँ भगवान महावीर व मरुधर केसरी मिश्रीमल जी महाराज की जय जयकारो के साथ अगुवाई करेंगे।
समाज सेवी प्रकाश जैन ने बताया कि सभी जैन संतो का वर्षाकालीन चातुर्मास हेतु भीलवाड़ा जाने का कार्यक्रम है।अमृत मुनि जी चातुर्मास हेतु 30 जून को भीलवाड़ा में संघ के प्रवर्तक सुकून मुनि महाराज के साथ भीलवाड़ा के अंहिसा भवन में मंगल प्रवेश करेंगे। इस अवसर पर नगर के अनेक श्रावक व श्राविकाएँ शिरकत करेंगे। श्री कुकलोल के अनुसार मंगल प्रवेश पर जाने वाले श्रावक व श्राविकाएँपरमेश्वर नगर स्थित मुक्ता मिश्री भवन में राजू भाई ओस्तवाल व राजेन्द्र कुकलोल से संपर्क कर अपनी सन्त दर्शन यात्रा पक्की करवा सकते है।
Comments