top of page

सरकार से नाराज मंत्री रमेश मीणा ने ज्वॉइन किया कांग्रेस कैम्प


ree

जयपुर, 16 जून । राजस्थान में राज्यसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक के बीच गहलोत सरकार से कथित तौर पर नाराज चल रहे खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने मंगलवार दोपहर बाद होटल जे डब्ल्यू मेरिएट में चल रहे कांग्रेस कैंप ज्वॉइन कर लिया। राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने व समर्थित विधायकों की खरीद-फरोख्त के डर से 25 किमी दूर कूकस स्थित होटल में प्रशिक्षण शिविर के नाम पर बाड़ाबंदी कर रखी है। बीते छह दिनों से इस प्रशिक्षण शिविर से खाद्य मंत्री मीणा ने दूरी बना रखी थी। मंगलवार दोपहर बाद मीणा शिविर में भी पहुंचे और मीडिया के सामने अपनी बात भी रखी।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आमजनता से जुड़ी कुछ मांगे थी, जिनकी वजह से वे नाराज थे। अब उन्होंने अपनी बात सरकार व पीसीसी के सामने रख दी है। उनकी मांगों को आलाकमान तक पहुंचा दिया गया है। अब परिणाम क्या आएगा, इसके बाद ही वे इस बारे में खुलकर बता पाएंगे। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर दोनों जगह से उन्हें आश्वासन मिला है। हॉर्स ट्रेडिंग के सवाल को वे जानकारी नहीं होने का कहकर टाल गए।

राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायकों के साथ मंत्रियों की बाड़ाबंदी कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को रास आ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होटल में विधायकों से प्रदेश के अलग अलग जिलों और विधान सभा क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के हालात, प्रवासी मजदूरों को रोजगार, उनकी समस्याओं का लगातार फीडबैक ले रहे हैं। विधायको के लिए अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री गहलोत और अन्य मंत्रियों से मुलाकात आसान हो रही है। अब मुख्यमंत्री गहलोत होटल से ही सियासी कामकाज निपटा रहे हैं। इस कारण विधायकों की अपने क्षेत्र से जुड़े कार्य और विकास कार्यों को लेकर उनसे मुलाकात आसान हो गई है।

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और जलदाय और उर्जा मंत्री बीडी कल्ला के पास भी ऐसे विधायकों का जमावड़ा लगा रहता हैं। विधायक चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से उनके विधान सभा क्षेत्रों में कोरोना जांच सैंपलिंग, चिकित्सकों के रिक्त पद भरने जैसी मांगों के लिए मिल रहे हैं। वहीं कल्ला से गर्मी में उनके क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था, नए टयूबवैल स्वीकृत करने, क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुचारू करने के लिए मिल रहे हैं। होटल में ठहरे विधायक अन्य मंत्रियों से भी मिल रहे हैं और अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों के लिए हाथों हाथ अनुशंषा भी करवा रहे हैं।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page