रिश्ते तार-तार: मौसेरे भाई ने 13 साल की किशोरी को गर्भवती किया
- Rajesh Jain
- Jun 21, 2020
- 1 min read

जयपुर 21 जून । रामगंज थाना इलाके में रिश्ते में लगने वाले एक मौसेरे भाई ने 13 साल किशोरी को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। वहीं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में पीडिता के परिजनों की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
रामगंज थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि मूलतया पश्चिम बंगाल हाल इलाके निवासी 13 साल की बच्ची के परिजनों ने मामला दर्ज करवाया है कि विश्वजीत बच्ची का मौसेरा भाई है,जोकि यहां पड़ौस में रहकर ज्वैलरी का काम करता है। लॉक डाउन से पहले वह अपने गांव चला गया था। दो दिन पहले बच्ची के पेट में अचानक दर्द हुआ तो उसे अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची छह माह की गर्भवती है।
परिजनों ने बच्ची से पूछा तो उसने रोते हुए बताया कि करीब छह माह पहले विश्वजीत ने डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना के बारे में पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भी ब्लैकमेल करके विश्वजीत ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित की तलाश में टीमें भेजी है।
Opmerkingen