वहशीपन: आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म
- Rajesh Jain
- Jun 21, 2020
- 1 min read

जयपुर, 21 जून । शहर के आमेर थाना इलाके में पड़ोस में रहने वाले एक किशोर द्वारा आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपित भागने का प्रयास करता, इसके पहले ही परिजनों की सूचना पर मौके पर लोगों ने उसे पकड़ा और पुलिस हवाले कर दिया गया ।
सहायक पुलिस आयुक्त बृजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि बच्ची के परिजनों के बयानों के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बच्ची को मेडिकल उपचार के लिए भिजवाया गया है। जहां उसकी हालत ठीक है। वहीं आरोपित से पूछताछ के बाद उसे निरुद्ध किया गया है। जिसे रविवार को बाल न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
भाटी के मुताबिक आठ वर्षीया बच्ची के माता पिता मजदूरी करते और इलाके में किराए से रहते है। आरोपित किशोर भी किराए से रहता है। शनिवार देर शाम को आठ साल की बच्ची घर के बाहर अकेली थी, तभी आरोपित किशोर उसे बहलाकर अपने साथ मकान पर ले गया। जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
Comments