top of page

राजस्थान के इतिहास में पहली बार ‘अवंतिका’ ने दिए 8 अंडे


जयपुर। घने घास के मैदानों में अपना दबदबा बनाए रखने वाले धरती के सबसे बड़े पक्षी शुतुरमुर्ग को राजधानी जयपुर की आबोहवा रास आ गई हैं।

जयपुर जू में मौजूद नर शुतुरमुर्ग बाहुबली के लिए पिछले दिनों चैन्नई से लाई गई 2 मादा शुतुरमुर्ग ‘अवंतिका’ और ‘देवसेना-2’ में से अवंतिका ने 8 अंड़े दिए हैं। राजस्थान के इतिहास में यह पहली घटना हैं, जब इस धरती पर शुतुरमुर्ग ने अंडे दिए हो।

जयपुर जू के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी अरविंद माथुर ने बताया कि जू में पहले बाहुबली और देवसेना की जोड़ी लाई गई

थी, लेकिन यहां आने के कुछ दिन बाद ही देवसेना की मौत हो गई थी। इसके बाद बाहुबली अकेला था। बाहुबली का अकेलापन दूर करने के लिए जनवरी में देवसेना की जगह दो अन्य मादा शुतुरमुर्ग लाई गईं तो उनसे बाहुबली की केमिस्ट्री

अच्छी रही। जून की शुरुआत से ही अवंतिका ने अंडे देना शुरू कर दिया है। अब तक 8 अंडे दिए जा चुके हैं। प्रत्येक अंडे का वजन 1300 ग्राम है।

शुतुरमुर्गजिस तरह से धरती का सबसे बड़ा पक्षी माना जाता है, वैसे ही शुतुरमुर्गों के अंडे भी धरती के सबसे बड़े माने जाते हैं। अभी अंडे देने की प्रक्रिया अगले 15 दिन जारी रहेगी। अभी अवंतिका ने अंडे दिए हैं, इसके बाद उम्मीद है कि अवंतिका के साथ आई दूसरी मादा देवसेना भी जल्दी ही अंडे देगी। सभी अंडे

होने के बाद मादा उनमे से सही अंडे चुनेगी और उन्हें 60 दिन तक सेयेगी।

इसके बाद इन अंडों में से नए चूज़े पैदा होंगे। अगर ऐसा होता है तो इनकी तादाद में काफी तेजी से बढ़ोतरी होगी।

शुतुरमुर्ग अफ्रीका महाद्वीप के घने घास के मैदानों में शेरों पर भी दबदबा रखने वाले धरती के सबसे बड़े पक्षी माने जाते हैं। राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि यहां

किसी शुतुरमुर्ग ने अंडे दिए हैं। इनके अंडे धरती पर सबसे बड़े अंडों में शामिल है। पशु चिकित्सकों का मानना है कि ये प्रक्रिया आगामी दिनों में भी जारी रहेगी।



Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page