जयपुर बम कांड के आरोपितों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ाई
- anwar hassan

- May 15, 2020
- 1 min read

जयपुर, 14 मई (हि.स.)। शहर की निचली अदालत ने जयपुर बम धमाकों के दौरान जिंदा मिले बम के मामले में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आरोपित सलमान, शाहबाज, सैफ, सरवर आजमी और सैफुर्रहमान की न्यायिक अभिरक्षा की अवधि 28 मई तक बढ़ा दी है। गौरतलब है कि 13 मई 2008 को शहर में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। वहीं एक बम जिंदा मिला था। इसे लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था। वहीं बम धमाकों के मामले में शाहबाज के अलावा अन्य चारों अभियुक्तों को अदालत फांसी की सजा सुना चुकी है। फांसी की सजा के खिलाफ अपील और राज्य सरकार की ओर से डेथ रेफरेंस हाईकोर्ट में लंबित चल रहा है। जबकि मामले के कुछ आरोपित फरार चल रहे हैं। वहीं मुख्य सरगना सहित एक अन्य की एनकाउंटर में मौत हो चुकी है।























































































Comments