top of page

बड़े काम का है Jan Dhan Account, जीरो बैलेंस पर भी निकाल सकते हैं 5000 रुपए


नई दिल्ली: वित्तीय समावेशन ( Finncial Inclusion ) के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Modi ) ने जन धन खातों ( Jan Dhan Accounts ) की शुरूआत की थी । इन अकाउंट्स की वजह से न सिर्फ लोगों ने बैंक खाते खुलवाएं बल्कि कोरोना के वक्त में इन खातों की असली अहमियत पता चली। दरअसल सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सीधे इन्ही खातों में आता है फिर चाहें वो उज्जवला स्कीम के लिए मदद हो या मजदूरों को दी जाने वाली मनरेगा की दिहाड़ी।जन धन खातों में सिर्फ सरकारी मदद ही नहीं कुछ और सुविधाएं भी मिलती है जो इसे खास बनाती है जैसे बीमा और ओवरड्राफ्ट ( Overdraft Facility ) की सुविधा। बहुत कम लोगों को पता है कि जन धन खातों में 5000 रूपए तक आप कभी भी निकाल सकते हैं जबकि आपके अकाउंट में एक भी पैसा न हो तब भी ।

Comentarios


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page