दौसा सांसद जसकोर ने किया मानव धर्म का पालन
- pradeep jain

- May 10, 2020
- 1 min read

सवाई माधोपुर 10 मई । महामारी कोरोना के संक्रमण काल के कारण पूरे भारत वर्ष में लोक डाउन को लगातार लगभग 48 दिन हो गए हैं। लोक डाउन के कारण सभी है आमजन अपने अपने रोजगार से वंचित हो गया है लोगों के पास खाने की सामग्री का संकट हो गया है गरीब,मजदूर ,दुकानों व फैक्टरी में कम तनख्वाह वाले,दैनिक रूप से कमा कर अपना एवं अपने परिवार का पेट पालने वाले लोगों के सामने रोटी की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो गया है। संकट की इस घड़ी में इस लोक डाउन में दूसरी बार आज दौसा सांसद श्रीमती जसकोर मीना ने मानव धर्म का पालन करते हुए एवं दौसा लोकसभा के आमजन की पीड़ा को स्वयं की पीड़ा मानते हुए दौसा लोकसभा की सभी विधानसभा में लगभग 2500 खाद्य सामग्री किट एवं कोरोना योद्धा के रूप में सडक़ पर खड़े पुलिस कर्मियों,नर्सिंग कर्मी,पलायन कर सड़क पर पैदल चलने वाले मजदूर वर्ग,रेहड़ी वाले,सब्जी वाले आदि के लिए लगभग 3000 किट जिसमे सेनेटाइजर की बोतल, मास्क,बिस्किट, साबुन वितरित किये गए। सांसद सूत्रों के अनुसार इस अवसर पर दौसा जिला अध्यक्ष रतन तिवाड़ी, पंडित राधेश्याम ,सेवा भारती के कैलाश गोठड़ा, मुरारी धोकरिया,रामविलास मरियाडा, जयनारायण जोधया, रुबिया उपाध्याय, डॉ अजय शर्मा, गैंदालाल मीना,द्वारका प्रसाद गुप्ता, प्रह्लाद महशर, मुरारी आभानेरी, शिव शर्मा, कमलेश जोशी,दौलत मीना,श्रवण सूबेदार, राजेश गौड़,आलोक जैन आदि उपस्थित रहे।























































































Comments