जोधपुर में बीएसएफ के 12 और जवान हुए कोरोना वायरस के शिकार
- anwar hassan

- May 8, 2020
- 2 min read

जोधपुर, 07 मई (हि.स.)। जोधपुर में गुरुवार को बीएसएफ के 12 और जवान में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन्हें मिलाकर दिल्ली से जोधपुर लाए गए बीएसएफ के 57 जवानों में से 42 संक्रमित हो चुके हैं। शहर में 22 नये मरीज संक्रमित मिले हैं। इनमें से 12 एम्स व 10 मेडिकल कॉलेज की जांच रिपोर्ट में संक्रमित आए हैं। शहर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढकऱ 834 हो चुकी है। बीएसएफ के 57 जवानों को दिल्ली से जोधपुर लाया गया है। इन जवानों ने अप्रैल में दिल्ली के जामा मस्जिद और तब्लीगी गतिविधियों वाले इलाकों में दिल्ली पुलिस के साथ ड्यूटी की थी। दिल्ली पुलिस के तीन जवानों में संक्रमण की पुष्टि के बीएसएफ के जवानों को एहतियात के तौर पर जोधपुर भेजा गया था। सभी जवानों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। इनमें 42 में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। उधर जवानों में संक्रमण की पुष्टि के बाद जोधपुर स्थित बीएसएफ का परिसर सील कर दिया गया है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर शहर में आज मिले संक्रमितों में से 11 त्रिपोलिया बाजार और 8 बड़लों का चौक क्षेत्र से है। बाहरी क्षेत्र में एक खेमे का कु्आं क्षेत्र की 18 वर्षीय युवती भी संक्रमित पाई गई है। गुरुवार को संक्रमितों में से पांच साल की एक बच्ची सहित पांच महिलाएं व 17 पुरुष है। मई की शुरुआत के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या में आई तेजी थमने का नाम नहीं ले रही। बुधवार को भी 50 नए रोगी मिलने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 812 पर पहुंच गया था। मई के पहले 7 दिनों में ही 328 रोगी मिल चुके है जबकि इससे पहले 22 मार्च को पहला संक्रमित मिलने के बाद से 30 अप्रैल तक के 40 दिनों में 506 रोगी सामने आए थे। उल्लेखनीय है कि संक्रमितों की संख्या में लगातार आ रही यह तेजी सैंपलिंग बढ़ाने का असर है। जोधपुर में 21 अप्रैल तक केवल 8445 सैंपल की ही जांच हुई थी जबकि इसके बाद के 15 दिनों में 16 हजार 711 सैंपल की जांच हो चुकी हैं। यानी हर दिन औसतन एक हजार से अधिक सैंपल जांचे जा रहे हैं।























































































Comments