यपुर जिला जेल में जेल अधीक्षक कोरोना संक्रमित
- anwar hassan

- May 15, 2020
- 1 min read

जयपुर,14 मई(हि.स.)। जयपुर जिला जेल में कोरोना ने दस्तक दे दी है। जेल अधीक्षक की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है। इसके बाद जेल अधिकारियों ने पीडि़त जेल अधीक्षक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं अधीक्षक कक्ष सहित जेल मुख्यालय में उनके आने जाने वाली जगहों को भी सेनेटाइजर करवाया गया है। जेल सूत्रों के मुताबिक जेल अधीक्षक के संपर्क में आने वाले अधिकारी व प्रहरियों को भी एकांतवास (क्वॉरंटीन) करने के आदेश दिए गए हैं। तीन दिन पहले जेल में एक बंदी में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद बंदी के संपर्क में आए पांच बंदियों को भी कोरोना निकला। अब सेवानिवृत्ति की उम्र के नजदीक पहुंचे जेल अधीक्षक भी गुरुवार को कोरोना संक्रमित मिले। वहीं एक बंदी केन्द्रीय कारागार का भी कोरोना संक्रमित मिला था। जेल उप महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जेल अधीक्षक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं अधीक्षक कक्ष सहित जेल मुख्यालय में उनके आने जाने वाली जगहों को भी सेनेटाइजर करवाया गया है। वहीं जिला जेल में कोरोना संक्रमित मिले पहले बंदी के 25 दिन बाद रिपोर्ट संक्रमित आई। जमवारामगढ़ क्षेत्र निवासी यह बंदी जेल में आया तब इसे 21 दिन तक अलग रखा गया था। इसके कोरोना जैसे लक्षण भी नहीं आए। इसके बाद इसे जिला जेल के अन्य बंदियों के साथ शिफ्ट किया गया। चार दिन बाद अन्य बीमारी से उसकी तबीयत बिगडऩे पर मेडिकल जांच करवाई गई। तब कोरोना संक्रमित निकला। हालांकि जेल में सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गई है। जयपुर केन्द्रीय कारागार में वर्तमान में 1300 बंदी और कैदी हैं।























































































Comments