top of page

ट्रक से 318 किलो डोडा चूरा बरामद: 3 गिरफ्तार


तरबूजों से भरे ट्रक से 3 क्विंटल 18 किलो डोडा चूरा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार


झालावाड़ 17 मई। झालावाड़ जिले की थाना भवानीमण्डी पुलिस ने ट्रक में तरबूजों के नीचे कट्टों में छुपाकर एमपी से डोडा चुरा की तस्करी कर रहे 03 तस्करो को गिरफ्तार कर ट्रक से 318 किलो डोडा चुरा बरामद किया है। अभियुक्त पूर्व में कहां-कहां से अफीम डोडा चूरा लेकर गये व अब कहां ओर किसको देकर आये इस सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है।

झालावाड़ एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर कमलजीत पुत्र राजेन्द्र कुमार (38) थाना तरावड़ी जिला करनाल हरियाणा, गुरुदेव सिंह पुत्र निदान सिंह (40) मलिकपुर थाना सफीदो जिला जिन्द हरियाणा तथा प्रिंस सिंह पुत्र अवतार सिंह (21) कच्छावा फार्म थाना करनाल सदर हरियाणा के रहने वाले है। जिन्होंने प्रारम्भिक पूछताछ में गांव बोलिया एम.पी. निवासी अनवर से डोडा चुरा लेकर आना बताया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिये टीम गठित की जा रही है।

एसपी राम मूर्ति जोशी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत एएसपी राजेश यादव के निर्देशन एवं सीओ भवानीमण्डी राजेश मेश्राम के सुपरविजन में थानाधिकारी महेन्द्र मीणा व थाना भवानीमण्डी पुलिस टीम ने शनिवार दोपहर जुल्मी तिराहा के पास मौजा पीपलिया में नाकाबन्दी में ट्रक में डोडा चुरा की तस्करी कर रहे तीनो तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page