झालावाड़: युवक की गोली मारकर हत्या
- Rajesh Jain
- May 31, 2020
- 1 min read

आपसी रंजिश में गांव के ही युवक ने कनपटी पर मारी गोली
कामखेड़ा क्षेत्र के पून्याखेडी गांव की घटना
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, आरोपी फरार
झालावाड़ 31 मई । झालावाड़ जिले के कामखेडा थाना क्षेत्र के पुनिया खेड़ी का पूनियाखेड़ी गांव में मामूली कहासुनी के बाद देसी कट्टे से फायर कर युवक की हत्या कर दी गई।
कामखेड़ा थाना अधिकारी मदनलाल वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के पुनिया खेड़ी का पुरा गांव में शराब के नशे में गाली गलौज के बाद कमलेश कुमार पुत्र घनश्याम ने पुनिया खेड़ी का पुरा निवासी जुगल किशोर पुत्र राम नारायण लोधा पर देशी कट्टे से फायर किया । जिससे जुगल किशोर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अकलेरा स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया । वही आरोपी कमलेश कुमार
लप मौके से फरार हो गया ।























































































Comments