झालावाड़ में दिनदहाड़े युवक की हत्या
- Desh Ki Dharti

- Jun 11, 2020
- 1 min read

झालावाड़ शहर में 21 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हमले का शिकार हुए युवक सिद्धार्थ ने झालावाड़ के श्री राजेंद्र सार्वजनिक चिकित्सालय में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मारे गए युवक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया और मौके पर जिला कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़ गए। लगभग 1 घंटे तक चली बहस के बाद पुलिस उप अधीक्षक मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामले को सुलझाया। युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस को कई बार रिपोर्ट आरोपियों के विरुद्ध दी गई किंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके परिणाम स्वरूप आरोपियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते गए और उन्होंने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दे डाला। मर गए युवक के परिजनों ने बताया कि आरोपी पक्ष के लोग लगातार मारे गए युवक और उसके दोस्त पढ़ाई लिखाई छोड़ कर अपने साथ दादागिरी करने का दबाव बनाते थे। इसके चलते उसको पहले भी कई बार डराया धमकाया और मारपीट आ जा चुका था उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को भी कई बार शिकायतें दी गई किंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की हाल ही में घटी घटना में राजेश रवि अंकित गोलू सहित लगभग 15 20 लोग आए और उन्होंने झालावाड़ में खारी बावड़ी के समीप युवक सिद्धार्थ पर हमला कर दिया। हमले में सिद्धार्थ के घायल हो जाने पर इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मारे गए युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बयान के नाम पर भी खानापूर्ति और किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं की।























































































Comments