चोरी के आरोप में युवक को नंगा कर मुंह काला किया बाल काटे
- Desh Ki Dharti

- Jun 13, 2020
- 1 min read

झालावाड़ देश न्यूज़।
झालावाड़ कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के छोटी रायपुर गाव के क्षैत्र के बालगढ गाव में हृदयविदारक तस्वीर सामने आई है जहां गांव के युवक के साथ गांव के ही तीन लोगों ने बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए एक लाख की मांग को लेकर नग्न करके मारपीट की उसके बाद उसके बाल काटकर मुह काला कर दिया बाद मे मारपीट से घायल युवक को झालावाड़ होस्पीटल मे भर्ती कराया गया जहा पुलिस ने युवक के बयान लिये । झालावाड़ जिले के छोटी रायपुर ऐरीये के बालगढ गाव मे युवक जौधराज के साथ गाव के ही तीन लोगों ने बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए एक लाख की माग को लेकर आरोपी ने अपने घर बुलाकर युवक को नग्न कर मारपीट की इस पर युवक ने कहा कि उसने चोरी नही की है इतना कहते ही तीन लोगों ने युवक का मुह काला कर सिर के बाल काट दिया ओर मारपीट करने लगे जिसपर युवक घायल हो गया घायल युवक जोधराज को उसके परीजन होस्पीटल लेकर गये जहा उसका इलाज जारी है पुलिस ने युवक के बयान लिये है उसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा पुलिस थानाधिकारी मोहनलाल ने युवक के साथ हुई घटना की ताईद की है ।आरोपी ओर घायल दोनो एक ही समाज के है























































































Comments