top of page

रिलायंस जियो के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जियोमार्ट की वेबसाइट लॉन्च


ree

750 रुपए से अधिक के सामान की खरीदारी पर होम डिलिवरी मुफ्त रहेगी। इससे कम के सामान की खरीदारी पर होम डिलिवरी के लिए ग्राहक को 25 रुपए का चार्ज देना होगा

  • कई महीनों से चल रही थी जियोमार्ट की वेबसाइट की टेस्टिंग

  • पिनकोड के जरिए दी जा रही डिलिवरी वाले स्थानों की जानकारी

नई दिल्ली. रिलायंस जियो के ई-कॉमर्स पोर्टल जियोमार्ट की वेबसाइट https://www.jiomart.com/ आखिरकार लॉन्च हो गई है। इस वेबसाइट की लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई महीनों से परीक्षण चल रहा था। कंपनी वेबसाइट पर उपलब्ध सामान को अधितकम बिक्री मूल्य (एमआरपी) से 5 फीसदी कम कीमत पर ऑफर कर रही है।


पिनकोड के जरिए दी जा रही डिलिवरी वाले स्थानों की जानकारी

फिलहाल कंपनी पिनकोड के माध्यम से ऑर्डर ले रही है। जैसे ही आप जियोमार्ट की वेबसाइट ओपन करेंगे, तभी एक बॉक्स सामने आएगा। इस बॉक्स में आपको अपने एरिया का पिनकोड एंटर करना होगा। यदि आपके एरिया में डिलिवरी होगी तो इसकी जानकारी तुरंत दे दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि वह सीधे किसानों से खरीदारी करके उत्पादों की डिलिवरी कर रही है।


750 रुपए से अधिक के ऑर्डर पर होम डिलिवरी मुफ्त

जियोमार्ट डॉट कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 750 रुपए से अधिक के सामान की खरीदारी पर होम डिलिवरी मुफ्त रहेगी। इससे कम के सामान की खरीदारी पर होम डिलिवरी के लिए ग्राहक को 25 रुपए का चार्ज देना होगा।


वाट्सएप से भी लिए जा रहे ऑर्डर

हाल ही में जियोमार्ट ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक वाट्सऐप नंबर भी जारी किया था। ग्राहक इस नंबर के जरिए भी सामान का ऑर्डर कर सकते थे। हालांकि, इस नंबर के जरिए नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण के कुछ इलाकों से ही सामान का ऑर्डर किया जा सकता है।

ये सामान उपलब्ध

  • फ्रूट एंड वेजिटेबल्स

  • डेरी एंड बेकरी प्रोडक्ट

  • स्टेपल्स

  • स्नैक्स एंड ब्रांडेड फूड उत्पाद

  • चाय, कॉफी और फ्रूट जूस जैसे बेवरेजेस

  • पर्सनल केयर उत्पाद

  • होम केयर उत्पाद

  • बेबी केयर उत्पाद

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page