के.पाटन: सेवानिवृत अभियंता की गला दबाकर हत्या
- Rajesh Jain
- Jun 1, 2020
- 2 min read

मृतक के घर पर पुलिस की टीम एवं ग्रामवासी
संपत्ति विवाद हो सकता है हत्या का कारण
केशवरायपाटन 1 जून । थाना क्षेत्र के पादरा गांव में विद्युत वितरण निगम के सेवानिवृत्त सहायक अभियंता 67 वर्ष की कल देर रात को गला दबाकर अज्ञात जनों ने हत्या कर दी इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई सीआई लखन लाल मीणा ने बताया की विद्युत वितरण निगम के सेवानिवृत्त सहायक अभियंता कृष्ण कांत शर्मा की गला दबाकर पादरा गांव में ही देर रात को हत्या कर दी । कृष्णकांत शर्मा जमीन की देखभाल करने के लिए गांव में ही रहते थे जब सवेरे खेत पर काम करने वाला मजदूर उनके घर पर गया तो बाहर की कुंडी टूटी हुई थी जब आवाज लगाने पर भी कृष्ण कांत शर्मा की और से कोई उत्तर नहीं आया तो मजदूर घर के अंदर गया तो वहां पर कृष्णकांत शर्मा 67 वर्ष फर्श पर पड़े थे । मजदूर ने आसपास के लोगों को बुलाकर इसकी सूचना दी लोगों ने इस मामले की पुलिस को सूचना दी । शहर सहित जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर गए तो वहां पर फर्श पर पड़े कृष्ण कांत शर्मा की मौत हो चुकी थी । पुलिस इस मामले में संपत्ति विवाद वह लूट की वारदात को मानकर जांच में जुट गई है । पुलिस का मानना है संपत्ति विवाद के कारण हो सकती है हत्या इस मामले में कृष्ण कांत शर्मा का इकलौता पुत्र पहले ही लंबी बीमारी के कारण निधन हो चुका है और उनका मकान कोटा के लिए इसी इलाके में जहां पर उनके बेटे की पुत्रवधू मकान में अकेली रहती है इसका भी संपत्ति विवाद चल रहा है । पुलिस का मानना है कि संपत्ति विवाद या लूट का मामला हो सकता है पुलिस इसकी पर तफ्तीश में जुटी हुई है ।फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर शव के पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है । शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया । पुलिस डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है । मामले की जानकारी मिलने पर खुद पुलिस अधीक्षक बूंदी शिवराज मीणा ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गए ।























































































Comments