कराची स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला 9 की मौत
- Desh Ki Dharti

- Jun 29, 2020
- 1 min read
सोमवार सुबह पाकिस्तान के कराची शहर में स्टॉक एक्सचेंज की इमारत पर हमला हुआ. पुलिस के अनुसार 4 बंदूकधारियों ने हमला किया जिन्हें मार गिराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 9 व्यक्तियों के मारे जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बंदूकधारी बदनियत के साथ बिल्डिंग में गोला-बारुद लेकर घुसे थे. यह बिल्डिंग कराची के हाई सिक्योरिटी जोन में आती है. साथ ही यहां कई प्राइवेट बैंक के हेडऑफिस भी हैं. पुलिस के अनुसार चार हमलावर मार गिराए गए हैं, वो सिल्वर कलर की कोरोला कार में आए थे.
सिक्योरिटी गार्ड शामिल है जो यहां पर तैनात थे. सिंध प्रांत के गवर्नर ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि वह इस हमले की निंदा करते हैं. यह आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई के खिलाफ निशाना है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को इस हमले के साजिशकर्ता को जिंदा पकड़ने के लिए कहा गया है कि ताकि उनको कानून के मुताबिक कड़ी सजा दी जा सके. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हमले में कितने लोग शामिल थे.























































































Comments