कश्मीर के पुलवामा में फिर आतंकी हमला एक शहीद
- pradeep jain

- May 21, 2020
- 1 min read

श्रीनगर।जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस की संयुक्त टीम पर गुरुवार (21 मई) को हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में एक पुलिस का जवान शहीद हुआ है जबकि 2 के घायल होने की खबर है। सीआरपीएफ के सूत्रों ने बताया कि इस इलाके की घेराबंद कर तलाशी अभियान सुरक्षाबलों ने शुरू कर दी है। लगातार दो दिन में यह दूसरा हमला है।
गौरतलब है कि बुधवार को जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में बुधवार को आतंकवादियों के हमले में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गए थे। दोनों जवानों की उम्र 35 और 36 के बीच थी जिनके सीने में गोली लगी थी।























































































Comments