top of page

दादा के शव पर पोते का खेलना तस्वीर देख कर आप भी द्रवित हो जाएंगे

सोपोर।

  • जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला

  • फायरिंग के दौरान एक नागरिक की मौत

  • मृत शख्स के पास बैठा दिखा पोता


ree

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ की खबरें आम बात है. हर दिन सुरक्षाबल आतंकियों को अपनी गोली का निशाना बनाते रहते हैं. हाल के दिनों में घाटी में आतंकियों को बड़ी संख्या में मारा गया है. इसके बावजूद आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों से पीछे नहीं हट रहे हैं. बुधवार सुबह आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया. इस दौरान एक नागरिक की भी जान चली गई. मृतक के शव पर बैठे तीन साल के पोते की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है.

दरअसल, सोपोर में बुधवार सुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया. ये हमला मार्केट एरिया में घात लगाकर किया गया. सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को फायरिंग से जवाब दिया. इस दौरान फायरिंग में सीआरपीएफ 179 बटालियन का एक जवान शहीद हो गया. जबकि एक नागरिक की भी गोली लगने से मौत हो गई.

मृतक नागरिक 60 साल के बुजुर्ग थे. घटनास्थल से इनकी तस्वीर सामने आई है. जमीन पर शव पड़ा हुआ है, कपड़े खून से सने हैं और वहीं मृत शख्स का 3 साल का पोता भी मौजूद है.

ये मासूम अपने दादा की लाश पर इस तरह बैठा हुआ है, जैसे शायद कभी वो उनकी गोद में खेलता होगा. लेकिन दादा का शरीर गोलियों से छलनी था और उनके कपड़े खून से सने थे. वो अपने पोते को अब गोद में नहीं उठा सकते थे।


ree

ऐसे में वहां मौजूद पुलिस टीम के एक सदस्य ने बच्चे को अपनी गोद में उठाया और आतंकियों के साथ चल रहे एनकाउंटर साइट से अलग किया. इससे पहले एक तस्वीर में ये बच्चा शव के पास ही मौजूद एक जवान की तरफ जाता दिखाई दे रहा है. आतंकियों के खिलाफ पोजिशन लिए हुए यह जवान बच्चे को दूसरी तरफ जाने का इशारा करता दिखाई दे रहा है.

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page