लगता है सरकार अतिक्रमण करवा रही है
- Desh Ki Dharti
- Jun 6, 2020
- 1 min read
कवाई उप तहसील के सामने अतिक्रमण की होड़ भूमाफियाओ के हौसले बुलंद

कवाई। कस्बे में सैकड़ों बीघा सरकारी भूमि पर आए दिन अतिक्रमियो द्वारा जबरन कब्जा करने की होड़ मची हुई है जिसके चलते कवाई थाने में लड़ाई झगड़े के मामले आए दिन दर्ज हो रहे हैं लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते अतिक्रमण के हौसले बुलंद हो रहे हैं ऐसा ही एक मामला कवाई थाने के पीछे उपतहसील सामने व हास्पीटल की जगह पर
अतिक्रमी पहले बेशकीमती भूमि पर पत्थर डाल देते हैं जिसके बाद पत्थर गढ़ी कर वहां पर अतिक्रमण कर देते हैं मीडिया के माध्यम से लगातार समाचारों के प्रकाशित होने के बावजुद उच्च अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हे।
शर्म की बात तो यह है कि भूमाफियाओं ने तहसील कार्यालय के सामने आये दिन पत्थर डाल कर अतिक्रमण कर रहे हैं लेकिन उपतहसील कार्यालय के पदाधिकारियों कोई कार्रवाई करने की बजाय मूकदर्शक बने हुए हैं।
अधिकारी आते हैं लेकिन कागजी कार्रवाई करके चले जाते हैं इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
वहीं अतिक्रमण के हौसले बुलंद के चलते बेशकीमती भूमि पर नाजायज कब्जा किया जा रहा है वैसे तो आए दिन कवाई तालाब की पाल पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर मामला सुर्खियों में है फिर भी प्रशासन मूक बधिर होकर बेशकीमती भूमि पर कब्जे करने वालों के प्रति कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है अब देखना यह है प्रशासन क्या कार्रवाई करता है
Comments