लोक डाउन में कायम रसोई ने जरूरतमंद लोगों को खिलाया भोजन
- pradeep jain

- Jun 2, 2020
- 2 min read

सरदारशहर ।
लोक डाउन के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हुई जिन लोगों के पास अपना कुछ भी नहीं था। जो अपना शहर छोड़ दूसरे शहर में रोजी-रोटी कमाने आए थे ऐसे लोगों की मदद करने के लिए अनेकों सामाजिक संगठन भी लोक डाउन में सामने आई, बात करें सरदारशहर की तो यहां भी वक्फ बोर्ड राजस्थान द्वारा संचालित कायम रसौई सरदारशहर जो जरूरत मंद को खाना खिलाने हेतु संचालित थी। जिसका समापन 25 मई को 42 दिन बाद ईद के मौके पर कर दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता रसोई संचालक आरीफ नसवाण ने बताया कि इस दिन 1.50 क्विंटल खीर ओर 90 kg जलेबी व चटपटे पकवानों के साथ 600 से ज्यादा जरूरत मंदो को उनके घरों में पहुंचाकर ईद की खुशियो में शामिल किया गया। इसी के साथ 21 नेपाली प्रवासियों को 3 दिन तक शाम का खाना व ईद की खुशियों में शामिल किया गया। कायम रसौई सरदारशहर का 42 दिन के सफर में 370 से ज्यादा लोगो को एक वक्त (शाम) का खाना और उन्ही घरो को एक वक्त के लिए किट का इंतजाम किया जाता रहा है। इस दौरान 17000 से ज्यादा टिफिन ओर 150 (किट कॉस्ट-860) से ज्यादा किट का वितरण अब तक किया जा चुका और समापन के बाद भी कुछ अत्यंत गरीब विधवा महिलाओ को सामग्री वितरण का कार्य जारी हैं।
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ खानु खा बुधवाली व समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने टीम के इस कठिन परिश्रम के लिए काफी सराहना की हैं। ओर उनका आभार व्यक्त करके मंगल कामनाएं की गई। आरीफ खां ने टीम सदस्य की भूमिका अहम बतायी उन्होंने बताया कि इमरान खां सोती, असलम खान (संगम होटल), असलम खान(रितिक) नाजू खान, यूनस खां, गुलामू खां, साजिद खां, बुनियाद खां, अरसद खां, इमदाद खां, नदीम खां, कलीम खां, इरसाद खां, कयूम खां, आदिल खां, अरसद, जमील खान, जाकिर खां, रफीक सिक्का, कालू सिक्का, फारूक लुहार, इकबाल काज़ी, हनीफ खान, साजिद सहित अनेकों लोगों ने इस रसोई में अपना सहयोग दिया।
कुलदीप राव (ब्रह्मभटृ)
सरदारशहर, चूरू।























































































Comments