top of page

हाई वोल्टेज से हुए नुकसान की भरपाई करेगा केईडीएल


ree

कोटा,16जून। कोटा शहर में हो रही बिजली की अनियमित कटौती और बिलो की अनियमितताओं की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिला कांग्रेस महामंत्री विपिन बरथुनिया, सचिव साजिद खान लाला भाई, सेवादल प्रदेश सचिव अमित सूद व युवा नेता डिग्गी सिंह ने केईडीएल के अधिकारियों से कोटड़ी स्थित केईडीएल कार्यलय मे वार्ता की। प्रतिनिधिमंडल के पहँचते ही भारी पुलिस दल आ पहुंचा। जिनकी उपस्थिती में ही शांतिपूर्ण ढंग से वार्ता की।

ree

जिला कांग्रेस महामंत्री विपिन बरथुनिया ने कहा कि शहर में हर तरफ बिजली की अनियमित कटौती हो रही है और कई जगह हाई वोल्टेज आने के कारण घरो के उपकरण भी खराब हो जाते है साथ ही बारिश का मौसम आने वाला है और शहर में ट्रांसफार्मर के आसपास घास वगैरहा उग रहे है जिसके कारण कई बार बारिश में करंट आने से पशुओं की मौत तक हो जाती है उसकी जिम्मेदारी केईडीएल पर होनी चाहिए । इस पर अधिकारियों ने सहमति जताते हुए कहा कि पूरी तरह इस बात की जिम्मेदारी केईडीएल की ही है। बिजली की कटौती और हाई वोल्टेज से धर के उपकरण खराब होते है और करंट से किसी पशु की जान जाती है तो उसका जिम्मेदारी केईडीएल ही लेगा और उसका जो भी मुआवजा होगा वो केईडीएल के द्वारा भरा जाएगा।

जिला कांग्रेस सचिव साजिद खान लाला भाई ने कहा कि कोरोना संकट काल की बजह से तीन महीनो से बिजली के बिलो में अनियमितता पाई जा रही है जिसके चलते उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उपर से इस आपदा के समय मध्यम वर्ग और गरिब जनता के पास घर का राशन खरीदने के लिये पैसे नही वो बिल कैसे भरे और बिल ना भरने पर बिजली कनैक्शन कटने का डर अलग से बना रहता है इस पर अधिकारियों ने बात का समर्थन करते हुए कहा कि बिजली के बिलो में आ रही परेशानियों का निवारण करने के लिये हर वितरण केन्द्र पर दो दो जनो को नियुक्त कर दिया है जो उपभोक्ताओं की परेशानी का निवारण कर रहे है। और आपदा के समय आ रही परेशानी को मानते हुए किसी भी व्यक्ति का बिजली का कनेक्शन बिल ना भरने की वजह से नही कांटा जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में दीपक शर्मा, जितेन्द्र कुमार नया नोहरा, अंकित देवड़ा आदि मौजूद रहे।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page