केईडीएल का खंडन, व्यापार महासंघ को कोई आश्वासन नहीं दिया
- Rajesh Jain
- Jul 23, 2020
- 1 min read

व्यापार महासंघ की ओर से भेजी गई खबर पर केईडीएल का वर्जन.....
Kota 23 July । केईडीएल के जनसंपर्क अधिकारी कुंज बिहारी मालव ने देर रात ई-मेल के जरिए बताया कि
केईडीएल ने किसी को ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया है कि डिमाण्ड सरचार्ज को हटा दिया जाएगा। उपभोक्ताओं की शिकायतें प्राप्त हुई है, उन्हें दिखवाया जा रहा है। यदि त्रुटिवश किसी बिल में कोई गलत डिमाण्ड राशि जुड़कर आई है तो उसे ठीक किया जाएगा। वहीं लेट फीस सरचार्ज खत्म करने के भी जेवीवीएनएल की ओर से केईडीएल को कोई निर्देश नहीं है। ऐसे में जिन लोगों ने नियत तारीख तक अपने बिलों का भुगतान नहीं किया है, उनके लिए नियमानुसार एलपीएस देय है।
- रविशंकर शुक्ला, कमर्शियल हैड, केईडीएल
Comments