अवैध बजरी से भरे लावारिस खड़े ट्रक जब्त
- anwar hassan
- Jul 26, 2020
- 1 min read

खण्डार 26 जुलाई। जिले में जारी अवैघ बजरी खनन एवं परिवहन की गतिविधियों पर रोकथाम के प्रयासों के तहत 26 जुलाई को खण्डार उपखण्ड अधिकारी खण्डार एवं तहसीलदार के नेतृत्व में दो अवैध बजरी से भरे ट्रकों को जप्त किया गया। जानकारी के अनुसार पटवारी खण्डार पप्पूलाल कोली एवं पटवारी फरिया प्रिंस तिवारी, एएसआई खण्डार रामबाबू गूर्जर व जवानों के साथ तहसील क्षेत्र के ग्राम तलावड़ा में बनास नदी से खनन कर लाई गई बजरी से भरे लावारिस अवस्था में खड़े दो ट्रकों को जप्त कर पुलिस थाना खण्डार के सुपुर्द किया गया।
Komentar