top of page

तेजी से होगी गेहूॅ खरीद, किसानों को मिलेगा लाभ

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासो से बूंदी में समर्थन मूल्य के खरीद केन्द्रो कि खरीद सीमा मे हुई वृद्वि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अधिक तेजी से होगी गेहूॅ खरीद किसानों को मिलेगा लाभ


कोटा 16 मई 2020/भारतीय खाद्य निगम द्वारा बूंदी जिले में संचालित न्यूनतम समर्थन मूल्य के खरीद केन्द्रो पर खरीद सीमा बढाने कि किसानों के द्वारा लगतार माॅग को देखते हुऐ कोटा बंूदी सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रसासों से भारतीय खाद्य निगम द्वारा बूॅदी जिले में समर्थन मूल्य पर संचालित सभी खरीद केन्द्रो की प्रतिदिन कि क्षमता में वृद्वि कर दी है ताकि किसानों का अधिकतम गेहूॅ समर्थन मूल्य पर खरीद की जा सके। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का पूर्ण दाम मिले इसके लिऐ सरकार के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूॅ खरीद किया जा रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों से नए केन्द्रों को खोलने एवं वर्तमान में संचालित खरी केन्द्रो कि सीमा बढाने कि किसानों के द्वारा लगातार माॅग कि जा रही थी। लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी एवं पुलिस उपाधीक्षक राजीव दत्ता ने बताया कि खरीद केन्द्रो कि कमी के चलते लोकसभा अध्यक्ष के प्रयासों पूर्व में बंूदी जिले में राजफेड के माध्यम से 34 नऐ खरीद केन्द्र स्वीकृत किए गए थे। राजफेड द्वारा खरीद केन्दो कि निविदा में 10 खरीद केन्द्रो ंपर निविदाऐं नही आई तथा 5 खरीद केन्द्रो पर निविदा शर्तो को पूर्ण नही हो पाने के कारण 19 खरीद केन्देा को शुरू किया गया था लेकिन उनकी खरीद क्षमता प्रतिदिन 250 क्विंटल तय कि गई थी लो काफी कम थी। ऐसे मे लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय के द्वारा नवीन स्वीकृत खरीद केन्द्रो कि क्षमता 1हजार क्विंटल प्रतिदिन एवं पूर्व संचालित केन्द्रो की खरीद क्षमता में वृद्वि के आदेश जारी कर दिए गए है।पूर्व में कोटा जिले में भी संचालित खरीद केन्द्रो कि क्षमता मे वृद्वि की गई है। ऐसे में अब भारतीय खाद्य निगम के बून्दी गेहूँ खरीद केन्द्र में वर्तमान खरीद की जाने वाली गेहूँ की मात्रा 4000 क्विंटल से बढ़ाकर 8000 क्विंटल, के.पाटन में 4000 क्विंटल से बढ़ाकर 8000 क्विंटल काप्रेन में 3500 क्विंटल से बढ़ाकर 7000 क्विंटल, देई में 500 क्विंटल से बढ़ाकर 2000 क्विंटल, सीतापुरा में 1500 क्विंटल से बढ़ाकर 3000 क्विंटल, बढ़ानयागांव में 1500 क्विंटल से बढ़ाकर 3000 क्विंटल, सुवासां में 1000 से बढ़ाकर 2000 क्विंटल, मायजा में 1000 से बढ़ाकर 2000 क्विंटल, देईखेड़ा में 1000 क्विंटल से बढ़ाकर 2000 क्विंटल, सुमेरगंजमण्डी में 1500 क्विंटल से बढ़ाकर 2500 क्विंटल, गुढ़ानाथावतान् में 500 क्विंटल से बढ़ाकर 2000 क्विंटल, दबलाना में 500 क्विंटल से बढ़ाकर 2000 क्विंटल एवं नवीन गेहूँ खरीद केन्द्र सिलोर, अजेता, खटकड़, नमाना, धनातरी अकतासा, जमीतपुरा, केसीएसएस बून्दी, अरनेठा, सारसला, रोटेदा, जजावर, समिधि, जरखोदा, बसोली, थाना, रानीपुरा, गोठड़ा पेच की बावड़ी में 1000 क्विंटल गेहूँ की प्रतिदिन खरीद की जायेगी। लोकसभ अध्यक्ष कार्यालय के द्वारा अवगत करवाया गया है कि जिन खरीद केन्द्रो कि निविदाऐं प्राप्त नही हुई है उन केन्द्रो को भी शीध्र शुरू करवाने कि प्रक्रिया जारी है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page