कोरोना देश में LIVE / पिछले 24 घंटे में 10 हजार मरीज बढ़े
- Rajesh Jain
- Jun 16, 2020
- 1 min read

पहली बार 10 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए; अब तक 3.43 लाख केस
देश में सोमवार को 396 मरीजों ने दम तोड़ा, अब तक 9915 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में सोमवार को 2786 मामले बढ़े, सबसे ज्यादा 178 लोगों की जान गई
नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामले बढ़कर 3 लाख 43 हजार 29 हो गए हैं। सोमवार को कोरोना के 10,014 हजार से ज्यादा मरीज मिले। वहीं, जून में पहली बार 10 हजार से ज्यादा मरीज भी ठीक हुए। इससे पहले 13 जून को 8092 संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। सोमवार को संक्रमण के 10,014 मामले आए। अकेले महाराष्ट्र में 2786, तमिलनाडु में 1843, दिल्ली में 1647, गुजरात में 514 मरीज मिले। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उप राज्यपालों और अफसरों से बात करेंगे। इन राज्यों में पंजाब, केरल, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा कुछ केंद्रशासित प्रदेश शामिल हैं।
राजस्थान:यहां सोमवार को 287 पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 9 मरीजों ने जान गंवाई। जयपुर में 41, जोधपुर में 20, पाली में 46, सीकर में 19, सिरोही में 10, अलवर में 38, झूंझूनु में 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में कुल 301 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं।
Comments