top of page

कॉरोना: कोटा में दो और पॉजिटिव

  • राजस्थान में संक्रमितों का आंकड़ा 5030 पहुंचा

कोटा. कोटा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार दोपहर बाद तक मरीजों का आंकडा 323 तक पहुंच गया। रविवार दोपहर को दो और मरीज संक्रमित पाए गए हैं। दोनों मरीज घोड़ा बस्ती के है और बुजुर्ग है। इससे पहले रविवार सुबह ही दो मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस लगातार सामने आ रहे हैं। रविवार सुबह 70 नए केस मिले। इनमें जयपुर में 36, डूंगरपुर में 18, बीकानेर में 5, अजमेर, बाड़मेर, दौसा, प्रतापगढ़, नागौर, सवाई माधोपुर और करौली में 1-1 संक्रमित मिला। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5030 पहुंच गया। वहीं, जयपुर में 2 लोगों की मौत भी हो गई। सोमवार से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होगा। इस दौरान क्या-क्या खुलेगा, इस पर राज्य सरकार रविवार शाम तक फैसला करेगी। माना जा रहा है कि जयपुर, जोधपुर, उदयपुर समेत प्रदेश में हॉटस्पॉट बने शहरों के कर्फ्यू वाले और कंटेनमेंट एरिया में सरकार किसी प्रकार की छूट नहीं देगी। आॅरेंज और ग्रीन जोन वाले शहरों में मॉल, सिनेमा हाल को छोड़कर सभी बाजार खोलने की अनुमति मिल सकती है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page