ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, दो की मौत, एक घायल
- Rajesh Jain
- Jun 23, 2020
- 1 min read

कोटा,23 जून। अनंतपुरा थाना क्षेत्र में बारां चित्तौड़गढ़ फोरलेन पर मंगलवार सुबह अज्ञात ट्रक ने बाइक को सवार तीन युवकों को कुचल दिया। जिंसमे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वह एमबीएस अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है।
थाना प्रभारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि बूंदी जिले के तालेड़ा भोपतपुरा निवासी रघुवीर (30) पुत्र छोटूलाल, देवीलाल (35) पुत्र बिरधीलाल और लोकेश (25) पुत्र छोटूलाल तीनो बाइक पर सवार होकर समारोह में भाग लेकर घर की ओर लौट रहे थे। जिन्हें बारां चित्तौड़ हाइवे पर जोशी क्रेशर के पीछे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाईक युवकों के सिर में गंभीर छोटे आने से दुर्घटना स्थल पर खून ही खून हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ इक्कठी हो गई। जिन्होंने घटना की जानकारी अनंतपुरा थाना पुलिस को दी।

उन्होंने बताया कि जोशी क्रेशर के पीछे फोरलेन पर अज्ञात ट्रक द्वारा बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने की सूचना पर इसकी जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी गई। भीषण दुर्घटना होने से दो युवकों रघुवीर पुत्र छोटूलाल व देवीलाल पुत्र बिरधीलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना में घायल युवक लोकेश पुत्र छोटूलाल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी भी हालत गभीर बनी हुई है।
डॉक्टरों ने दोनों युवकों मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके शव को एमबीएस को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। मृतको के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments