लोकसभा अध्यक्ष बिरला 2 जून को कोटा आएंगे
- Rajesh Jain
- May 31, 2020
- 1 min read

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करेंगे आमजन से मुलाकात
कोटा 31 मई 2020/ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार शाम रेलमार्ग से कोटा पहुंचेंगे। वे सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए जारी गाइडलाइंस की पालना करते हुए बुधवार से अपने निवास पर आमजन मिलेंगे।
लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय से जारी जानकारी के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दिल्ली से मंगलवार शाम 5 बजे राजधानी एक्सप्रेस से रवाना होकर रात्रि 9.40 बजे कोटा पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम अपने निवास पर करेंगे।
लोकसभा अध्यक्ष बुधवार से आमजन, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे।























































































Comments