लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला कल से तीन दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर
- Rajesh Jain
- Jul 12, 2020
- 2 min read

तीन दिन में तीन विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा
नई दिल्ली, 12 जुलाई 2020/लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर पर कोटा आएंगे। वे मंगलवार से गुरूवार तक संसदीय क्षेत्र की रामगंजमंडी, पीपल्दा तथा केशवरायपाटन क्षेत्र का दौरा करेंगे।
लोकसभा कार्यालय के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष बिरला सोमवार शाम 5 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर रात 9.40 बजे कोटा पहुंचेगे। रात्रि में वे केम्प हाउस में विश्राम करेगें। अगले दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे लोकसभा कैंप कार्यालय से रवाना होकर अमझार, भटवाड़ा व खेडली होते हुए सुबह 11 बजे चेचट स्थित अटल सेवा केन्द्र तथा 12.30 बजे मोड़क स्थित जैन मांगलिक भवन में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करते हुए आमजन से मिलेंगे।
लोकसभा अध्यक्ष दोपहर 1.30 बजे खैराबाद में बाइपास रोड पर इनडोर स्टेडियम के पीछे राज्यसभा सांसद विजय गोयल की सांसद निधि से बन रहे सामुदायिक भवन का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 2 बजे रामगंजमंडी में उण्डवा रोड स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में आमजन से मुलाकात करने के बाद वे शाम 4 बजे कुदायला में कोटा स्टोन व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे सुकेत स्थित मांगलिक भवन में आमजन से भेंट के बाद वे कोटा के लिए रवाना हो जाएंगे। रामगंजमण्डी में दौरे मे पूरे समय स्थानीय विधायक मदन दिलावर साथ रहेगें।
लोकसभा अध्यक्ष बुधवार को पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे। वे सुबह 10 बजे कैंप कार्यालय से रवाना होकर सुबह 11 पंचायत समिति सुल्तानपुर में आमजन से मिलेंगे। उनका दोपहर 1.30 बजे इटावा स्थित कृषि उपज मंडी के मीटिंग हाॅल में आमजन से मिलने का कार्यक्रम रहेगा। इसके बाद दोपहर 3 बजे अखाड़े वाले हनुमान जी मंदिर में पौधारोपण कर वे कोटा के लिए रवाना होंगे।
संसदीय क्षेत्र के दौरे के चैथे दिन गुरूवार को वे केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे कृषि उपज मंडी केशवरायपाटन, सुबह 12.30 बजे मीटिंग हाॅल, नगर पालिका कापरेन, दोपहर 2 बजें कापरेन से रवाना होकर नवनिर्मिल आश्रय स्थल लाखेरी पहुॅचेगें। तथा दोपहर 3 बजे इंद्रगढ़ में चंन्द्रबिहारी जी की धर्मशाला में आमजन से मिलेंगे।केशवराय पाटन विधायक चन्द्रकांता मेघवाल दौरे में लोकसभा अध्यक्ष के साथ रहेगी। लोकसभा अध्यक्ष बिरला उसी दिन रात 11.20 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Comentários