कोटा: बजरंग नगर नाले की सुध ले प्रशासन
- Rajesh Jain
- Jun 5, 2020
- 1 min read

कोटा । बरसात का मौसम आने वाला है, यहां तक की आज शुक्रवार को ही कोटा में पानी जमकर बरसा । शहर में जगह - जगह पर नाले कचरे से अटे पड़े हैं परंतु निगम प्रशासन ने इस और अभी ध्यान नहीं दिया है । यह नजारा बजरंग नगर स्थित नाले मे जमा कचरे का है । इस कचरे के ढेर को देख कर ऐसा लगता है कि वर्षों से इस नाले की सफाई नहीं हुई हो । बजरंग नगर के निवासी इस कचरे के ढेर वाले नाले से त्रस्त हो चुके हैं । अगर बरसात से पूर्व इस नाले की सफाई नही हुई तो बरसात का पानी घरों में तो भरेगा ही साथ ही इससे पैदा होने वाले मच्छरों से लोग बीमार भी होंगे ।
बजरंग नगर के निवासियों ने निगम प्रशासन से अपील की है कि वह शीघ्र ही इस नाले की सफाई कराए वरना कोरोना की जगह इससे बीमार होने का ज्यादा अंदेशा है ।
コメント